राजगढ़ के जालपा मंदिर क्षेत्र में अजगर की दस्तक
15 फिट के अजगर ने बकरी को निशाना बनाया नही पहुंचे वनकर्मी
राजगढ़ – जिले के बांधों में बढ़ते जलस्तर और तेज़ी फैलती हरियाली में अब वन्य जीवों की दस्तक भी तेज़ गति बढ़ी हैं..
गुरुवार शाम जालपाजी माताजी मंदिर के पास पुलिया पर एक बड़े अजगर ने बकरी का शिकार किया ..
देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई वनकर्मियो को सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक कोई नही पहुंचा, इसी बीच राह से गुजरते कुछ लोगो ने अजगर को पत्थर मार कर बकरी को छुड़ाना चाहा लेकिन अजहर की पकड़ ने बकरी को मारकर ही छोड़ा .. और अजगर नीचे पुलिया में जा घुसा..
जिस रास्ते पर यह सब हुआ वही से काफी संख्या में श्रद्धालु दिन रात दर्शन को गुजरते है, ऐसे में यहां अब सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना अब जरूरी हो गया हैं।