आजाद समाज पार्टी ने बीजेपी कांग्रेस को बताया एक ही थाली के चट्टे बट्टे
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चल रही प्रचार प्रसार की कशमकश अब समाप्त हो गई है। बचे हुए घंटो में प्रमुख पार्टियों के साथ तीसरे विकल्प के रूप में उभरी पार्टियों ने भी जमकर प्रचार प्रसार कर जनता का मत हासिल करने का प्रयास किया। उसी क्रम में आजद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा स्थित अंबेडकर नगर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भीम आर्मी के प्रत्याशी इरफान उल्लाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान मौजूद लोगों से कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। हमेशा इन्होंने दलितों की अपेक्षा की है। हम पूरी ताकत के साथ ताल ठोक कर चुनाव लड़ रहे है। हमने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रचार किया है। हमे पूर्ण विश्वास है कि जनता हमे मत देगी।