आलोक शर्मा का चौक बाजार के व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत

भोपाल।उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने मंगलवार को चौक बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान दुकानदारों ने प्रत्याशी आलोक शर्मा का पुष्पवर्षा कर और आतिशबाजी कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बाजार के व्यापारियों ने शर्मा को आश्वस्त किया कि इस बार समस्याओं से मुक्ति के लिए बदलाव लाएंगे। शर्मा ने चौक बाजार सराफा लोहा बाजार जैन मंदिर रोड आदि क्षेत्रों में एक-एक दुकान पर जाकर लोगों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की। प्रत्याशी आलोक शर्मा ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। तो वहीं लोगों ने गले लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उत्तर विधानसभा में प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा 15 नवंबर दिन बुधवार को प्रचार के आखिरी दिन आलोक शर्मा के समर्थन में ईदगाह हिल्स स्थित बाजपेयी नगर मल्टी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा होगी।