मतदान से वंचित कर्मचारियों के लिए कांग्रेस ने की पोस्टल वोट जारी करने की मांग
भोपाल। प्रदेश भर में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। लेकिन शासकीय कर्मचारी जिनमें अतिथि शिक्षक, पुलिस कर्मी एवं ऐसे कर्मचारी जिन्हें चुनाव ड्यूटी के कारण मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा है। ऐसे कर्मचारियो के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उक्त संबंध में एक शिकायत सौंपकर मतदान से वंचित कर्मचारियों को पोस्टल वोट जारी कर मतदान के अवसर प्रदान किये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कई विधानसभा क्षेत्रों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि शासकीय कर्मचारियों को आनन-फानन में रातों, रात ड्यूटी पर तैनात किया गया, उन्हें पोस्टल वोट का विकल्प ही नहीं दिया गया और चुनाव ड्यूटी के दौरान स्थान ना छोड़ पाने के कारण उन्हें मतदान से वंचित कर दिया गया। ऐसा ही प्रदेश में हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया। मतदान से वचिंत समस्त कर्मचारियों को पोस्टर वोट जारी कर मतदान के अवसर प्रदान किये जायें, ताकि वे कर्मचारी भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया और महेन्द्र जोशी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।