एमपी के रण में राज्य शिवसेना का दावा:युवाओं को बनाएंगे सशक्त
भोपाल। मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को देखते हुए जहां बीजेपी कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है,वहीं तीसरे मोर्चे के तौर पर अन्य पार्टियां भी अपना दमखम दिखा रही है। राज्य शिवसेना के माध्य विधान सभा से उम्मीदवार राम नरवारे ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरी माध्य विधानसभा में ट्रैफिक जाम एक अहम मुद्दा है। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस दावे करती है लेकिन जीतने के बाद यह इस मुद्दे को भूल जाते हैं। अगर वह चुनकर आएंगे तो सबसे पहले मध्य विधानसभा में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है। वह युवाओं को लेकर भी कार्य करेंगे और उन्हें रोजगार दिलाने में उनका हमेशा योगदान रहेगा। वहीं शिवसेना के एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि हम लगातार भ्रष्टाचार बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और हमें पूर्ण रूप से उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में राज्य शिवसेना पार्टी को मध्य प्रदेश में बहुमत मिलेगा और हम जीत सुनिश्चित करेंगे। वहीं उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर उनके कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने के साथ ही हमला करने के आरोप लगाए।