विश्व कप का फाइनल जीतने से एक कदम दूर टीम इंडिया,कप्तान रोहित ने कहीं यह बड़ी बात

फाइनल से पूर्व आईसीसी द्वारा जारी किया गया छायाचित्र

अहमदाबाद। गुजरात के ऐतिहासिक अहमदाबाद शहर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला शुरू होने में कुछ घंटे का समय ही शेष बचा है।लेकिन दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश छठी बार चैंपियन बनने की होगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी वजह से चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा “हमने इस दिन के लिए जो भी तैयारी की है वह तब से जब से मैं कप्तान बना हूं। पहले टी20 विश्व कप था फिर चैंपियंस ट्रॉफी थी। हमें खिलाड़ियों की पहचान करनी थी। यह दो-ढाई साल की प्रकिया रही। हमने कुछ खिलाड़ियों को छांटा था कि यह खिलाड़ी होंगे और उन्हें उनका काम बताया गया था। अभी तक उस रोल की अहम भूमिका रही है। सारे लड़के जो खेल रहे हैं अगर वह स्पष्ट हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं। हम स्पष्ट मानसिकता से खेलेंगे कौन सा लड़का ओपनिंग करेगा बैटिंग करेगा या कहां फील्डिंग करेगा, यह सब साफ था। अब तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा हो।

पीसी में बोले कप्तान मैच बहुत मजेदार होने वाला है

रोहित ने आगे कहा “मैच बहुत मजेदार होने वाला है। दोनों टीमें फाइनल खेलने की हकदार हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकती है। लेकिन हमारी नजर हमारे प्रदर्शन पर है। हमें क्या विपक्षी टीम है या क्या सामने वाली टीम करती है इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे।आज के अभ्यास सत्र को लेकर उन्होंने कहा “यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र था। मैच से पहले हम यह रखते हैं, ताकि लड़कों का जो मन है वह कर सकें। हम जानते हैं कि टीम के आसपास का वातावरण कैसा है। यह जरूरी है कि हम अपनी ताकत पर ध्यान दें। साथ ही यह भी देखें की टीम के आसपास माहौल हल्का रहे और किसी पर किसी तरह का दबाव न हो।”

गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा “गेंदबाजों ने अब तक शानदार काम किया है। हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 300 के अंदर रोक कर बहुत अच्छा काम किया है। स्पिनर्स ने भी अब तक अच्छा काम किया है। वहीं, दूसरे हाफ में हमने लक्ष्य का बचाव किया है। शमी सिराज बुमराह को पता है कि उन्हें क्या करना है। स्पिनर्स को पता था कि मिडिल के ओवर में उन्हें विकेट चटकाना है। तो अब तक सबने अपने रोल को बखूबी निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *