सर चढ़कर बोल रहा विश्व कप फाइनल का खुमार,इन जगहों पर उठा पाएंगे बड़ी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ
- भोपाल। सन 2011 के बाद एक बार फिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से एक कदम दूर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भले ही फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन इस फाइनल मुकाबले की धूम पूरे देश के साथ-साथ भोपाल में भी नजर आएगी फाइनल मैच को लेकर भोपाल में भव्य तैयारियां की जा रही है। ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए राजधानी भोपाल में भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। एमपी टूरिज्म निगम के होटल द लेक व्यू फ्रंट में प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा।
कहीं लगेगी टिकट,कहीं मुफ्त में लुत्फ
इसके साथ ही भोपाल में अन्य स्थानों पर, रेस्टोरेंट, बार और क्रिकेट मैदान पर फाइनल मुकाबला देखने के लिए छोटी बड़ी कई स्क्रीन लगाई जा रही हैं। हालांकि निजी स्थानों पर लगने वाली स्क्रीन पर मैच देखने के लिए टिकट रखे गए हैं। वहीं, सार्वजनिक स्क्रीन पर मैच मुफ्त देखा जा सकेगा। राजधानी वासी भी इस फाइनल मैच के लिए खासे उत्साह और जोश में नजर आ रहे हैं।