बीते तीन बार से मेजबान देश ही बन रहा विश्व विजेता,क्या अब हमारी बारी
नईदिल्ली। सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं, संयोग और हालात भी बयां कर रहे हैं, इस बार विश्व चैंपियन बनने की फिर हमारी बारी है। बीते तीन विश्वकप से मेजबान देश ही विश्व विजेता बनता आ रहा है। 2011 में अंतिम बार भारत अपनी मेजबानी में चैंपियन बना था। 2015 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया विजेता बना और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 12 साल बाद भारत विश्वकप का न सिर्फ मेजबान है बल्कि फाइनल में भी जगह बना चुका है। यही नहीं विश्वकप के 48 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब दो देश दूसरी बार आपस में फाइनल खेलने जा रहे हैं।1996 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका में फाइनल हुआ था। 96 में श्रीलंका विजेता बना तो 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने इस हार का बदला लिया। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया। इस बार बदला लेने की बारी टीम इंडिया की है। यह संयोग बता रहे हैं कि टीम इंडिया तीसरी बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को विश्व चैंपियन बन सकती है।